Spread the love

जिले के 108 एंबुलेंस कर्मचारी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

सरायकेला – संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

बीते 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के 108 एंबुलेंस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस अवसर पर 108 एंबुलेंस टीम सरायकेला-खरसावां ईएमटी एवं ड्राइवर द्वारा सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना दी गई। बताते चलें कि जिले में 108 एंबुलेंस के कुल 14 एम्बुलेंस संचालित हैं।

जिनके इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और ड्राइवर के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आपातकालीन एंबुलेंस सेवाएं प्रभावित होने की संभावना बताई जा रही है। इस अवसर पर कृष्णा कुमार महतो, विकास महतो, भागीरथी महतो, विपिन महतो, अश्विनी महतो, जगदीश पात्रो, कुंदन कुमार साहू श्याम पदो महतो, शक्ति पदो महतो, फूलचंद माझी, अजीत दास, नरेंद्र गोप, गुलशन गिलुवा, राकेश महतो, भरत महतो, प्रहलाद महतो, रतन महतो, उदित कुमार सिंहदेव सहित सभी 52 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन एवं ड्राइवर द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में बताया गया है कि विगत 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

जिसके कारण उनके सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है। अपनी जान की परवाह किए बगैर 24 * 7 घंटे काम करते हुए मरीजों को सेवा प्रदान कर रहे हैं। कोविड काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर निष्ठा पूर्वक अपना काम किए। परंतु कोविड काल का भी कोई भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने मांग की है कि सभी कर्मचारियों का वेतन पूरा भुगतान करते हुए मासिक वेतन भुगतान किया जाए।

Advertisements

You missed