मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए 14949 परीक्षार्थी; डीईओ ने दो परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण…
सरायकेला: संजय मिश्रा
: झारखंड अधिविद् परिषद रांची के तत्वावधान में आयोजित की जा रही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के तहत सोमवार को मैट्रिक की हिंदी कोर्स ए एवं कोर्स बी की परीक्षा में जिले में कुल 13061 में से 12936 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की सोशियोलॉजी, बिजनेस मैथमेटिक्स बॉटनी प्लस जूलॉजी बायोलॉजी विषय की परीक्षा में 2067 परीक्षार्थियों में 2013 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
और 54 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने खरसावां प्रखंड के परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय आमदा एवं गवर्नमेंट प्लस टू विद्यालय खरसावां का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा का संचालन जारी पाया गया। सोमवार को आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कहीं से किसी तरह के कदाचार की सूचना नहीं है।