Spread the love

16 वर्षीय आदिवासी युवक को पीट-पीट कर किया हत्या, आदिवासीय संगठन हुआ एकजुट 48 घंटे के अन्दर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग, प्रदीप यादब ने मदद का दिया भरोसा, 30 अक्टुबर को पिड़ीत परिवार से मुलाकात करेंगें हेमंत सोरेन….

नोनीहाट: अक्षय कुमार मिश्रा

दुमका जिला के हंसडीहा थाना के ठाड़ी गांव के समीप एक आदिवासी छात्र की पीट पीट कर हत्या मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना रविवार की है जब सरैयाहाट संथाली टोला निवासी आनंद लाल सोरेन मड़गामा गांव से फुटबाल मैच देख कर लौट रहा था तो ठाड़ी के समीप आनंद के बाइक से एक पशु को ठोकर लग गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने आनंद को बेरहमी से पीट दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर आदिवासी समुदाय में आक्रोश व्याप्त है.

पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा :

बुधवार को स्थानीय विधायक प्रदीप यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे थे.लेकिन विधायक को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित है. वैसे पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण एक नामजद आरोपी मुकेश यादव ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है. हंसडीहा में मीडिया से बात करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोशा दिया. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से बात हुई है. 30 अक्टूबर को दुमका दौरा के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन से पीड़ित परिवार को मिलाया जाएगा.

 

युवक को पीट-पीट कर किया हत्या :

घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज आदिवासी संगठन द्वारा आज कुरमाहाट में बैठक बुलाई गई है। बैठक में क्या निर्णय लिया जाता है इस पर सभी की निगाहें टिकी है. पूरे घटना क्रम पर प्रसासन की पैनी नजर है. ज्ञात हो कि रविवार की देर शाम दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव के समीप भीड़ ने एक किशोर को पीट पीट कर अधमरा कर दिया था. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हंसडीहा थाना के कुरमाहाट संथाली टोला निवासी 16 वर्षीय आनंद लाल सोरेन के रूप में हुई.

 

48 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन

 

सोमवार को आनंद का शव गांव पहुचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में सोमवार को हँसडीहा दुमका मुख्य मार्ग को हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप करीब पांच घंटे जाम रखा। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.जाम हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. पुलिस द्वारा 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिए जाने पर जाम समाप्त हो पाया था.

जानिए क्या है मामला

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम हंसडीहा थाना क्षेत्र के मड़गामा गांव से फुटबॉल मैच देखकर आनंद वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच ठाड़ी गांव के समीप आनंद की बाइक के सामने अचानक एक पशु आ गया। बाइक के धक्के से मवेशी घायल हो गया. इतने में वहां मौजूद लोग आनंद व उसके अन्य दोस्तो के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना में आनंद गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आनंद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisements

You missed