Spread the love

जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इंटर के 186 तथा मैट्रिक के 5 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित…

सरायकेला Sanjay : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) द्वारा जिले में संचालित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा दूसरे दिन जारी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन कंपलसरी कोर लैंग्वेज की परीक्षा 18 केंद्रों पर आयोजित की गई। जिनमें 6693 परीक्षार्थियों में से 6507 परीक्षार्थी ने कोर लैंग्वेज की परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बाकी के 4 परीक्षा केंद्रों पर इस विषय के एक भी परीक्षार्थी नहीं रहने के कारण परीक्षा नहीं हो पाई. वही मैट्रिक के 41 परीक्षा केंद्रों में से मात्र 5 परीक्षा केंद्र पर वाणिज्य एवं गृह विज्ञान की परीक्षा संचालित हुई।

जिनमे 187 परीक्षार्थी में से 182 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मैट्रिक के बाकी के 36 परीक्षा केंद्रों में वाणिज्य एवं गृह विज्ञान के एक भी परीक्षार्थी नहीं रहने के कारण वहां की परीक्षा कार्यक्रम स्थगित रहा. डीईओ ने बताया कि जिले भर में दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुई.

Advertisements

You missed