विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एसएसटी के संयुक्त चेकिंग अभियान में 2 लाख 35 हजार रुपए कैश हुआ बरामद
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान जारी है. इसके तहत शुक्रवार को जांच टीम में शामिल मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम निवासी प्रणव सीट की महिंद्र बोलोरो मैक्स संख्या WB 36 7737 से 2 लाख 35 हजार रुपए कैश बरामद किए गए. पूछताछ करने पर कैश के संबंध में उन्होंने सही जानकारी और वैध दस्तावेज नहीं दे पाया. उनके द्वारा पुलिस को यही कहा गया कि यह पैसा दुकान के लिए भूसीमाल लाने के लिए बहरागोड़ा आ रहे थे. लेकिन वे कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया है. पुलिस की ओर से नियमानुसार रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
