Spread the love

उत्कलीय ब्राह्मण समाज की बैठक में सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई…

सरायकेला: संजय मिश्रा उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला के तत्वावधान आगामी 17 मार्च को सरायकेला स्थित जगन्नाथ श्री मंदिर प्रांगण में सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार को जगन्नाथ श्री मंदिर प्रांगण में रमानाथ आचार्य की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बताया गया कि सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार के लिए अब तक 18 ब्रह्मकुमारों का आवेदन प्राप्त हुआ है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसके लिए और अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि मार्च तक और अधिक ब्रह्मकुमारों का आवेदन प्राप्त हो सके।

Advertisements

सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार में भाग लेने वाले ब्रह्मकुमारों का अधिकतम उम्र 20 वर्ष रखा गया है। निर्धारित उम्र सीमा दायरे में प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में उपनयन संस्कार कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजन करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 मार्च तक व्रत उपनयन संस्कार के लिए ब्रह्मकुमारों का नाम रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

समाज के सचिव गणेश सतपति ने कहा कि 10 मार्च को समाज की एक बैठक मंदिर परिसर में रखी गई है। जिसमें कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार किया जाएगा।इस अवसर पर बादल दुबे, गणेश सतपति, राजेश महापात्र, परसुराम कबि, चिरंजीवी महापात्र ,मुनू सड़ंगी, काशी कर, सुमित महापात्र एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे

Advertisements

You missed