26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर…
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार)। 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री एस. डी. शेरखाने, के दिशा निर्देशन में दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य पिछले तीन दिनों से जारी बकरी पालन प्रशिक्षण का आज समापन हो गया । कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री एस डी सेरखाने कमांडेंट, शामिल हुए। यह प्रशिक्षण दिनांक 19 से 21 दिसंबर 2023 तक ” पशु चिकित्सा महाविद्यालय ” राँची में चल रहा था।
समापन समारोह के अंत में प्रशिक्षुओं को महोदय ने प्रमाणपत्र वितरित किया और संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का प्रयोग करके आप बकरी पालन का स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं और साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा ज़ारी बकरी पालन संबंधित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। महोदय ने प्रशिक्षित ग्रामीणों को वाणिज्यिक स्तर पर बकरी पालन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।