Spread the love

3 दिवसीय पीड़ित मानवता की सेवा हेतु निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन, 16 जरूरतमंद लोगों के बीच कृत्रिम हाथ,पैर और पोलियो ग्रस्त के लिए कैलिपर लगाया गया…

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह)

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित धर्मशाला में सोमवार को 3 दिवसीय पीड़ित मानवता की सेवा हेतु निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ. इस दौरान शिविर के माध्यम से 16 जरूरतमंद लोगों के बीच कृत्रिम हाथ, पैर और पोलियो ग्रस्त के लिए कैलिपर भी लगाया गया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गोपाल प्रसाद रूंगटा, चंदा देवी रूंगटा, राजकुमारी रूंगटा, बबिता रूंगटा शामिल हुए. कार्यक्रम के उपरांत मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आए हुए अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

Advertisements
Advertisements

इस शिविर में जयपुर लिंब कैंप के पांडे फेब्रिकेशन यूनिट से सूर्यनारायण पांडे, विजय मिश्रा, देवानंद मिश्रा और अखिलेश पांडे शामिल थे. इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति द्वारा कृत्रिम अंग बनाने वाले टीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो की यह निःशुल्क शिविर 16, 17 और 18 दिसंबर तीन दिनों तक नया बाजार धर्मशाला में सभी जरूरतमंदों की सेवा के लिए आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी महिला समिति द्वारा की गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने मारवाड़ी महिला समिति को इस कार्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और साथ ही आगे भी जरूरतमंद लोगों को सेवा करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर सचिव नीता झुनझुनवाला, राजश्री रूंगटा, पूजा अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, पुष्पा रूंगटा, बबिता रूंगटा, सरोज रूंगटा, श्रेया रूंगटा, श्वेता रूंगटा, बासुदेव रूंगटा, केशव रूंगटा, माधव रूंगटा, ब्रह्मदत्ता अग्रवाल, संजय लोधा, महावीर रूंगटा, कमल रूंगटा एवं अन्य मारवाड़ी महिला समिति के सदस्य मौजूद थे.

Advertisements

You missed