Spread the love

दिवंगत मुखिया स्वर्गीय पानो महाली की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह…

सरायकेला Sanjay । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर और सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत सचिवालय के प्रांगण में दिवंगत मुखिया स्व पानो महाली की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं मुरूप पंचायत सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दिवंगत मुखिया स्वर्गीय पानो महाली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है।

Advertisements
Advertisements

इसका एक मात्र उपाय रक्तदान ही है। रक्तदान करने के कई फायदे भी हैं, इससे सर्वप्रथम हमारे शरीर की जांच हो जाती है। हार्ट के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे वजन कंट्रोल रहता है। तथा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां का जोखिम भी कम होता है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ताकि शरीर में रक्त संचार सही ढंग से हो सके। रक्तदान करने के 24 घंटे उपरांत ही उतना रक्त हमारा शरीर आपूर्ति कर लेता है। रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी एवं अस्वस्थ होनें की समस्या नहीं होती है। रक्तदान से ही किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है।

मौके पर मुरुप के प्रभारी मुखिया तापस महतो, डॉ राधेश्याम महतो, पंचायत समिति सदस्या अनिता प्रधान, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, एलआईसी एडवाइजर हेम सागर प्रधान, अजीत प्रधान, हीरालाल महतो, डॉ जगदीश प्रसाद महतो, डॉ अशोक महतो, डॉ नवनीत कुमार, रमानाथ होता, विशाल, सुवीर, अशोक सिंह, सुबल मंडल, गोराचांद हो, अश्वनी सिंहदेव, अनिरुद्ध प्रमाणिक, तापस महतो, धनुराम महली, जगत किशोर प्रधान, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, देवदत्त प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, अरुण महतो, हृदयानंद महतो समेत क्षेत्र के तमाम समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements