Spread the love

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कल 65 यूनिट ब्लड का हुआ कलेक्शन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । खरसावां क्रिकेट संघ के तत्वावधान खरसावां के बाजारसाही काली मंदिर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन करते हुए मुख्य आयोजनकर्ता खरसावां क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह शिक्षक समाजसेवी आलोक कुमार दास ने जिले में रक्त की भारी कमी को देखते हुए

 

इसे एक सफल आयोजन बताया। इस अवसर पर ब्लड बैंक सरायकेला की प्रभारी डॉ अनुपमा कुमारी के नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अरधेन्दू कुमार सिंह एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी द्वारा बेहद ही सुरक्षित तरीके से कुल 65 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया।

मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनुपमा कुमारी सहित समूची मेडिकल टीम द्वारा लोगों को ब्लड डोनेशन के फायदे बताते हुए मानव हित एवं राष्ट्रहित में रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आयोजक प्रमुख आलोक कुमार दास सहित अमित पात्र, बैद्यनाथ नायक, धनंजय चौधरी, राजा स्वाइन, वकील बारिक, कुणाल त्रिपाठी, पापू साहू, महेश महतो, नरेंद्र सिजुई एवं प्रताप स्वासी द्वारा शिविर के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका निभाई गई।

You missed