विभिन्न मामले के 8 अरोपी को
नामकुम थाना ने गिरफ्तार कर जेल
भेजा ….
नामकुम :- चोरी,मारपीट और अन्य मामले केें कुल 8 आरोपी को नामकुम थाना ने गिरफतार कर जेल भेजा । उक्त मामले का खुलास करते हुये डीएसपी नीरज कुमार ने बताय की क्षेत्र में बैटरी चोरी के आरोप मो० जहाँगीर आलम, जाकीर कॉलोनी दीपाटोली ,थाना पुन्दाग, निवासी को रॉची केे नया टोली से मैजिक का बैटरी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था । कांड संख्या – 281/2022 दिनांक-24.08.2022 धारा 379/411 के तहत् आरोपी को जेल भेजा गया ।
वही बैटरी चोरी के दुसरे मामले में तीन की गिरफारी की गई बबलु कुमार, शस्त्री मैदान मेलाटॉड़, ज्ञान रंजन सोनी, न्यू प्रगति पथ साई मंदिर नियर ऑक्सफोर्ड स्कूल, दोनों थाना नामकुम निवासी है और मो० अफरोज, नया बाजार शेरघाटी, गया निवासी को रॉची कॉटाटोली स्थित एक्साईड बैटरी दुकान में चोरी की बैटरी को बेचते रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वही पीछले दिन जमीन विवाद को लेकर आपस में मारपाटी में चाकूवाजी से घायल मामले में दोनों पक्ष के द्वारा मामला दर्ज किया गया था जिसके अधार पर थाना कांड संख्या-280/2022 दिनांक-23.08.2022 धारा-326/307/34 भा0द0वि0 के तहत् लड़न उर्फ रजा आलम, उम्र 20 वर्ष, मो० अफरोज आलम, उम्र 50 वर्ष, औसाफ आलम उर्फ मासूम, उम्र 24 वर्ष पर जान मारने के नियत से मारपीट कर जख्मी करने के आरोप नामकुम पुलिस ने आरोपी के घर से गिरफ्तार किया गया है
वही थाना कांड संख्या-276/2022 दिनांक-18.08.2022 धारा-326/307 सड्न उर्फ मो० साहेब, उम्र 23 वर्ष को मिल्लत कॉलोनी, थाना लोअर बजार, जिला रॉची को जान मारने के नियत से मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में रिम्स में इलाजरत अवस्था में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । वही मामले की खुलासा करते हुये बताय की रॉची का सबसे बड़ा शराब माफिया और स्थायी वारंटी नरेश साहिनी को गिरफतार कर जेल भेजा जा रहा है। इस मामले बताय गया की नरेश शराब और अन्य मामले का मुख्य अपरोपी है । जो कई दिनों से फरार चल रहा था ।