झारखण्ड मानवाधिकार संघ को आयोग का निमंत्राण, किनू दिल्ली के लिए रवाना….
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के वि़ज्ञान भवन में 10 दिसम्बर 2021 को मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य के रूप में माननीय भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उपस्थित रहेगें ।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के वि़ज्ञान भवन में 10 दिसम्बर 2021 को मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम पर झारखण्ड से एकमात्र झारखण्ड मानव अधिकार संघ के प्रदेश अघ्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा (किनू) को आमंत्रित किया गया है । वहीं दिनेश कुमार किनू ने वनांचल 24 टीबी लाईव के बातचित में बताय की जहां मानव जाति के अधिकार पर किसी भी पदाधिकारी, दबंग या अन्य लोगों द्वारा किया जायेगा वह झारखण्ड मानवा अधिकार संघ की भूमिका अहम रहेगी । वही किनू ने कहा की मानव अधिकार दिवस पर संकल्प लेना है कि मानव के अधिकार का हनन के खिलाफ अवाज बुलन्द करेगें । राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के वि़ज्ञान भवन आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने पर किनू ने झारखण्ड मानव अधिकार संघ के ईमानदारी से किये गये कार्य को बताया ।