Spread the love

छोटाथलको में जेटीडीएस के सहयोग से हल्दी प्रसंस्करण केन्द्र का हुआ उद्घाटन

सरायकेला : जेटीडीएस के सहयोग से सरायकेला के पठानमारा पंचायत अंतर्गत छोटाथोलको गावं में शनिवार को हल्दी प्रसंस्करण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। हल्दी प्रसंस्करण केन्द्र का उद्घाटन जेटीडीएस के स्टेट एपीडी आशीष आनंद,कनवर्सन वेद प्रकाश,अतनु सेन व जेटीडीएस के डीपीएम नीरज नयन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। जेटीडीएस के स्टेट एपीडी आशीष आनंद ने कहा जेटीडीएस द्वारा छोटाथोलको में लगभग साढे तीन लाख की लागत से हल्दी प्रसंस्करण मशीन शत प्रतिशत सब्सिडी पर लाभूक समिति को दिया गया है।

उन्होने कहा मार्शल युवा विकास समूह अपने मेहनत से आगे बढे साथ ही समाज के अन्य युवाओं व महिलाओं के लिए प्रेरणा बने। कहा जेटीडीएस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मदद कर रही है ताकि ये आत्मनिर्भर हो सके। जेटीडीएस के सीएफ उमेश चंद्र पडिहारी ने कहा जेटीडीएस द्वारा सरायकेला के 66 गावों में लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वरोजगार के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। युवाओ,महिलाओं को जेटीडीएस द्वारा प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस हल्दी प्रसंस्करण केन्द्र का संचालन मार्शल युवा विकास समिति द्वारा किया जाएगा। मौके पर जेटीडीएस के परियोजना समन्वयक अल्फोंस खाखा,सुशीला जोंको,उमेश पड़िहारी,कमल तिग्गा,शंभू,मंगल हेम्ब्रम,बरनाली चक्रवर्त्ती व डॉक्टर गोडसरा समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed