प्रमंडल स्तरीय आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर उपायुक्त ने की वर्चुअल मीटिंग
सरायकेला। कोल्हान प्रमंडल स्तरीय आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 15 दिसंबर को चाईबासा में प्रस्तावित है। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर जिले में तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने वर्चुअल मीटिंग की।
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं चांडिल अनुमंडलाधिकारी रंजीत लोहरा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभाग द्वारा लाभुकों को ले जाने एवं लाने हेतु वाहन, वाहनों पर प्रखंड के नाम एवं संख्या इंगित करने, प्रत्येक बस में सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त करने एवं अन्य तैयारियां ससमय पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी कार्यों के निष्पादन के लिए टीमवर्क निर्धारित कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम करने की बात कही। साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को वरीय पदाधिकारी के रूप में एवं व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।