Spread the love

सरायकेला- खरसावां जिले कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी पर प्रतिबंध लगाने में जिला प्रशासन नाकाम रही है । ऐसे में जिला प्रशासन सरकार के गाईडलाईन का अनुपालन सख्ती से पालन करने को लेकर पहल कर रही है । इसी क्रम में कपाली ओपी ने नियमों का उल्लंघन करते चार दुकानों को शील किया । कपाली में ईद को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़ तथा लॉक डाउन के उल्लंघन करते के चार दुकानों को सील कर दिया। बुधवार को कपाली बाजार में उमड़ी भीड़ और लॉक डाउन का उलंघन करने के खिलाफ प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ए मरांडी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कपाली बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पाबंदी के बावजूद खुले हुए एक लेडीज पार्लर, एक सैलून,एक जूता- चप्पल की दुकान तथा एक कपड़ा की दुकान समेत चार दुकानों को शील कर दिया। तथा फुटपाथ में बेचे जा रहे जूता- चप्पल को जब्त कर अपने साथ ओपी लेते गई। वहीं, पुलिस ने बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को उठक- बैठक कराया तथा मास्क दिया तथा हिदायत देकर छोड़ दिया।पुलिस प्रशासन के इस एक्शन मुड़ को देख कर कई दुकानदार अपने- अपने दुकानों को बंद कर दिया। मजिस्ट्रेट ए मरांडी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन का उलंघन करने वाले दुकानों के खिलाफ कारवाई की गई है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सख्ती से पालन किया जाए ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed