Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजमहल नगर, कॉलेज व प्लस-टू इकाई का पुनर्गठन रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया।उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र को लेकर कार्य करने वाला एकमात्र छात्र संगठन अभाविप है।अभाविप छात्र हित के साथ-साथ युवाओं में व्यक्तित्व निर्माण को लेकर भी कार्य कर रही है। शिक्षा के माध्यम से ही समाज को जागृत करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में हमारे इतिहास के साथ काफी खिलवाड़ किया गया है। जिसका नतीजा यह है कि जिन्होंने भारत को लूटने का कार्य किया है उन्हें श्रेष्ठ बताया गया है।
इस क्रम में वर्ष 2021-22 के नई कार्यसमिति की घोषणा विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा द्वारा किया गया।जिसमें नगर अध्यक्ष रीना राय, नगर उपाध्यक्ष प्रो० सीतांशु सेखर पाठक व अरविंद कुमार यादव को बनाया गया।जबकि नगर मंत्री अंकित राय, नगर सह मंत्री आकाश शर्मा, अनमोल आनंद, अमित तुरी, अली हुसैन मुस्तफा, आदर्श कुमार ठाकुर व दिशा हलदार को बनाया गया। नगर कार्यालय मंत्री शुभम पोद्दार व सहमंत्री ऋषभ चौधरी को बनाया गया।नगर प्रेस प्रमुख हर्ष देव, नगर कोष प्रमुख शौविक बर्मन, सह कोष प्रमुख अमर चौरसिया, नगर सोशल मीडिया प्रभारी भोलू पाठक, सह सोशल मीडिया प्रभारी करण राज, नगर सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख अर्जुन पासवान, सह प्रमुख रवि शंकर पंडित, नगर एसएफडी प्रमुख मो आहत, सह प्रमुख कौशिक राज को बनाया गया। वही राजमहल बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय के कॉलेज अध्यक्ष कविंद्र पासवान, उपाध्यक्ष सुधांशु यादव व दर्शन राज, कॉलेज मंत्री रोहित पासवान, सह मंत्री प्रीतम राय व सोहेल अली को बनाया गया। प्लस टू जेके उच्च विद्यालय प्रमुख निशांत साहा, सह प्रमुख जाहिद खान व अरुण साहा को बनाया गया। प्लस टू कार्यसमिति सदस्य संध्या कुमारी, पुष्पा राय, प्रिया कुमारी, दीपक गुप्ता, अनुज यादव, कन्हैया गुप्ता व देवाशीष प्रमाणिक को बनाया गया।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा, आरएसएस के विभाग महाविद्यालयन विद्यार्थी प्रमुख मिथुन पांडे व जिला संयोजक पवन सिन्हा मौजूद थे।

Advertisements

You missed