आजसू ने विश्वासघात दिवस मनाया, प्रचार वाहन के माध्यम से हेमंत सोरेन के
वादा खिलाफी को लोगों को बताया…..
मुरी :- सिल्ली प्रखंड आजसू पार्टी ने मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाया। प्रचार वाहन के माध्यम से हेमंत सरकार के वादा खिलाफी को लोगों को बताया। प्रखंड अध्यक्ष अनिल मांझी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हेमंत सरकार के दो वर्ष के कार्य काल पूर्ण होने के उपरांत आजसू पार्टी हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आज विश्वासघात दिवस मनाया। प्रखंड के तमाम गांवों के चौक चौराहों पर प्रचार वाहन के माध्यम हेमंत सोरेन द्वारा किए गए वादों को अवगत कराते हुए जनता के बीच रखा , जिसमें ओबीसी जाती के 27 प्रतिशत आरक्षण, बेरोजगारी भत्ता, युवाओं को रोजगार, 100 यूनिट मूफ्त बिजली जैसी कई घोषणाएं की गई थी। वहीं केंद्रीय संगठन अध्यक्ष जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव सुनील सिंह, सुशील महतो, संजय सिद्धार्थ, जिप सदस्य वीणा देवी, जीप सदस्य गौतम कृष्ण साहु, जितेंद्र बड़ाईक, सौमिक भट्टाचार्य, प्रवीण कोइरी, अनुप महतो, जयंत भगत आदि नेताओं ने कहा कि किसी भी वायदे को सरकार ने 2 वर्ष में पूरा नहीं किया जिस कारण आज आजसू पार्टी सरकार का पुरजोर विरोध कर रही है एवं इस तरह के वादाखिलाफी का पार्टी लगातार विरोध करेगी।