Advertisements
Spread the love

नये साल का स्वागत, मौज मस्ती वन भोज के साथ बिताया दूसरा दिन

मुरी  (संदीप पाठक)   :- 2022 के दूसरा दिन रविवार को लोगों ने जमकर स्वागत किया। सिल्ली मुरी के आसपास क्षेत्र में नया साल का स्वागत किया गया। पार्क समेत पिकनिक स्पॉटों पर लोगों का भीड़ दिखा गया। पार्कों में जहां बच्चों ने झूलों का आनंद लिया वहीं यूवाओं ने नए साल को अपने तरीके से मनाया। स्वर्णरेख नदी, उरांव गाढ़ा नदी, हिरण पार्क समेत आसपास के पिकनिक स्थलों पर पिकनिक के लिये लोगों की भीड़ देखी गयी। इलाके के कई लोग पहले तारीख की खुशियां अन्य जगहों पर भी मनायी। दूर स्थानों पर कई लोग परिवार के साथ पिकनिक चले गये तो कुछ लोग लॉन्ग ड्राइव पर निकल गया।

You missed