
साहिबगंज (रणबिजय गुप्ता) साहिबगंज जिला अन्तर्गत बड़हरवा प्रखंड स्थित रूपसपुर पंचायत के पिपरा पटेल गांव सोमवार को वज्रपात से एक 13वर्षीय युवक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार पिपरा पटेल गांव निवासी भागलु रजवाड का पुत्र महादेव रजवाड दोपहर में स्नान करने कुछ युवक के साथ तालाब गया हुआ था।इसी बीच जोर से वज्रपात हुआ।युवक के साथ में गए अन्य साथी जब स्नान कर के घर आ रहे थे तो तालाब के किनारे उसे मृत्य अवस्था में पडा पाया।इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी बड़हरवा थाना पुलिस को मिलने पर थाना स अ नि योगेंद्र प्रसाद दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जानकारी लि ओर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेजा।उक्त घटना को लेकर परिजनों में मातम छाया हुआ है।
