जिला विधिक सेवा प्राधिकार,साहेबगंज ने वृद्धाश्रम में वृद्धों को
कंबल ओढ़ाया…..
साहिबगंज आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज श्री शैलेन्द्र कुमार साहेबगंज ने वृद्धाश्रम में पहुँच कर वृद्धों को कंबल ओढ़ाया।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सदा ही बड़े बुजुर्ग पूजनीय हैं । गोस्वामी तुलसी दास ने भी रामचरित मानस में भी चौपाई से उल्लेखित किया है कि “ प्रात: काल उठि के रघुनाथा, मात-पिता गुरु नावहिं माथा” बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से परिवार फलता-फूलता है।हमारे वृद्धजन ही हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते हुए समाज के हित में काम करने की प्रेरणा देते हैं। इसलिए हमें अपने बड़े-बुजुर्गों का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। इससे ही हमारी वसुधैव कुटुम्बुकम की नींव को बल मिलेगा।
उन्होंने वृद्धाश्रम के निरीक्षण के क्रम में एक वृद्ध की तबियत खराब रहने पर अपने कार्यालय कर्मचारी से कहा की यहाँ रहने वाले सभी लोगों के कोविड जाँच की व्यवस्था करें।
उन्होंने कहा की समाज सेवा के कार्यो में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर संभव योगदान देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वृद्धों का सभी व्यक्तियों की जिन्दगी में योगदान हैं सभी नागरिकों को अपने वृद्धों का सत्कार करना चाहिए। वृद्धों के आशीर्वाद से ही तरक्की के रास्ते पर चला जा सकता है। वृद्धों को कंबल ओढ़ाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री शैलेन्द्र कुमार ने वृद्धों की अच्छी सेहत व खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके जिला अधिवक्ता संघ के अद्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी , पैनल अधिवक्ता अरविन्द गोयल, पारा विधिक सेवक रंजन सिंह , डीएलएसए कर्मचारी सत्यप्रकाश आदि भी उपस्थित थे।