Spread the love

*चाइल्ड लाइन सरायकेला खरसावां द्वारा कोविड-19 से जागरूकता के लिए गांव गांव जाकर चिपकाया पोस्टर
चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा सरायकेला प्रखंड के तबलापुर , रुगड़ीसाई गांव में चाइल्ड लाइन द्वारा हाथ से बनाए हुए पोस्टर लगाया गया। उन पोस्टरों के माध्यम से मार्क्स पहनना, समय-समय पर हाथ धोना ,सामाजिक दूरी का पालन करना ,कोविड-19 टीका के लिए पंजीकरण करना एवं चाइल्डलाइन आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा 1098 का संदेश दिया गया। वही ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता का कोविड-19 से मृत्यु हो गई है या जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है उनकी जानकारी चाइल्डलाइन 1098 देने को बताया गया। चाइल्डलाइन द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्हित कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। वहां उपस्थित बच्चों को मास्क पहनने , समय समय हाथ धोने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा गया ।इसमें मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो और सदस्य बिकास दरोगा, लक्ष्मी मुर्मू ,रोमानी हसंदा उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed