बक्से में बंद मिला नाबालिक, ग्रामीणों ने बचाई जान
साहिबगंज रण बिजय गुप्ता (ब्यूरो) साहिबगंज जिला के बड़हरवा थाना क्षेत्र के फुटानी बाजार मोड़ के निकट एक बन्द दुकान के अंदर से बक्से में बंद एक नाबालिक बच्चे को पाया गया।
ग्रामीणों की पहल से बच्चे की जान बचाई गई।बरामद बच्चे का नाम महबूब (14)बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार बंद दुकान में प्लाइवुड के बक्से में बच्चे को रातभर बंद कर रखा गया था।शुक्रवार की सुबह युवक के चिल्लाने की आवाज सुनने पर लोगों ने दुकान का शटर खोल उसे बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर बड़हरवा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लि ओर एक युवक को हिरासत में लिया है। बक्से में बंद बच्चे ने बताया कि दो युवकों ने उसे रात में बक्से में बंद कर दिया था।
अभी बच्चे से ग्रामीण पूछताछ कर ही रही थी कि तभी एक युवक वहां पहुंच गया। मौके पर बच्चे ने उसे पहचान लिया। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपरहण का प्रतीत हो रहा है। हालांकि बरामद युवक व धराया युवक दोनों राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव के टापू टोले के समीप का रहने वाले बताए जाता है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
