राजस्व संग्रहण को लेकर उपायुक्त ने की वर्चुअल समीक्षात्मक बैठक….
सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग की गई।
चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण का विभागवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के शेष बचे लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्या पर विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। उन्होंने राजस्व संग्रहण की धीमी गति वाले विभागों को सुधारात्मक प्रगति लाने और शेष बचे निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि वर्तमान माह तक लक्ष्य के आधार पर राजस्व वसूली के विभागवार प्रतिशत में वाणिज्य कर आदित्यपुर अंचल का 81.10%, वाणिज्य कर चाईबासा अंचल का 109.17%, परिवहन विभाग का 53.86%, एमभीआई सरायकेला का 25.07%, राष्ट्रीय बचत का 158%, निबंधन सरायकेला का 78.30%, निबंधन चांडिल का 154.86%, मत्स्य विभाग का 55.23%, उत्पाद अधीक्षक का 85.75%, नगर निगम आदित्यपुर का 111%, नगर पंचायत सरायकेला का 75.05%, नगर परिषद कपाली का 128%, विद्युत सरायकेला का 102.42%, विद्युत आदित्यपुर का 99.44% एवं माप तौल विभाग का 117% लक्ष्य हासिल है। वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।