Advertisements

जिले के डीसी ने कोविड वैक्सीनेशन में धीमी प्रगति को लेकर 5
बीडीओ को जारी किया शो कॉज……
सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला में कोविड वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति व शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने में देरी होने को लेकर जिले के पांच प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को शो कॉज जारी करते हुए वेतन बंद करने की कारवाई की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी अरवा राजकमल ने बताया है कि जिले के पांच प्रखंड कुचाई, राजनगर, चांडिल, नीमडीह व खरसावां प्रखंड में कोविड-19 टीकाकरण कार्य संतोषजनक नहीं है। जिसके कारण संबंधित प्रखंड के बीडीओ को स्पस्टीकरण जारी करते हुए वेतन बंद की कारवाई किया गया है। डीसी ने कहा है कि बार-बार निर्देश के बावजूद भी इन प्रखंडों में टीकाकरण कार्य में तेजी नही दिख रही है। जबकि टीकाकरण अभियान के तहत 25 जनवरी तक शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : 209 CoBRA Battalion organized a free medical camp with civic action program under ...
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के परिजन को प्रदान की गई दो लाख की बीमित राशि...
सरायकेला:त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सरायकेला बाजार के विभिन्न खाद...
