मौसम ने बदला मिजाज, बड़ी ठंड से कंपकंपाई सरायकेला,
रिमझिम बारिश से अस्त-व्यस्त रहा जिंदगानी, रबी फसल की
खेती करने वाले किसान हुए चिंतित।
सरायकेला: रविवार को मौसम में आए अचानक बदलाव से क्षेत्र में पूरे दिन रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही. ठंड के इस मौसम में जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड की वजह से लोग परेशान हैं। वही रविवार को हुए मौसम में परिवर्तन के बाद दिनभर लगातार चले रिमझिम बारिश के दौर से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। जरूरी काम से बाहर निकले लोग बारिश से बचने के लिए रेनकोट और छाते का सहारा लेते हुए देखे गए।
मौसम के मिजाज को देखते हुए बाजार क्षेत्र सहित मुख्य सड़क मार्ग पर भी लोगों एवं यात्री वाहनों की गहमागहमी कम रही। अचानक से बढ़ी हुई ठंड से सुरक्षा के लिए लोग दिन के समय भी अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए। वहीं दूसरी तरफ रबी फसल की खेती करने वाले किसान इस बेमौसम बरसात से परेशान हो गए हैं. ऐसे किसानों के माथे पर बेमौसम बारिश से चिंता की लकीरें उभरने लगी है।
किसानों का कहना है कि इस बारिश की वजह से रबी फसल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इससे पौधों के खराब होने का डर है।उनका कहना है कि पहले भी बारिश हो जाने के कारण मिट्टी गीली हो गई थी। जिससे समय पर खेतों की ना तो जुताई हो सकी और ना ही सही समय पर बीज डाला जा सका था। अब जब थोड़े बहुत फसल लगाई गई है उसको भी यह बारिश बर्बाद कर रहा है. रबी फसल के साथ लगाई गई हरी सब्जी की खेती पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। सब्जी की पैदावार घट जाएगी। तथा पौधे भी खराब होने की बात बताई जा रही है.