Spread the love


सरायकेला-खरसवां- (विकास कुुुमार ) जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चिमटिया पंचायत के रुगड़ी )गांव में गुरुवार रात को झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जहां जंगली हाथी ने रुगड़ी गांव के सुरेन्द्र महतो का घर के दीवार और छप्पर सहित पूरे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में अकेले सुरेन्द्र महतो की पत्नी सोई हुई थी, वह किसी तरह घर से भागकर जान बचाई। इधर जंगली हाथी द्वारा घर तोड़े जाने के बाद वे लोग पड़ोसी के घर मे रह रहे है। वहीं गांव के मनसाराम महतो का घर को भी जंगली हाथी क्षतिग्रस्त कर दिया और घर को तोड़कर घर मे रखे चावल और धान को चट कर गया। पीड़ित लोगों ने वन विभाग से मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है। मालूम हो कि यह हाथी प्रभावित क्षेत्र है। जहां अक्सर कई गांव में हाथियों के दस्तक तथा उनके द्वारा बरपाई गई कहर की कहानी सामने आती रहती है।

You missed

सरायकेला : गजराजों का झुंड पेट के आग बुझाने पहुंचे रेलवे ट्रैक के पास