Spread the love

सरायकेला के बिरसा चौक स्थित विभिन्न दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया ……

फूड सेफ्टी को लेकर बिरसा चौक के विभिन्न दुकानों में की गई

छापेमारी ; 2 से वसूला गया जुर्माना।

सरायकेला। सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोइन अख्तर एवं जिला तंबाकू परामर्शी अशोक कुमार यादव द्वारा संयुक्त रुप से सरायकेला के बिरसा चौक स्थित विभिन्न दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ दूध, दही, मक्खन, ब्रेड, कोल्ड ड्रिंक्स, कुरकुरे एवं चिप्स इत्यादि की गुणवत्ता की जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में दो दुकानों मेसर्स एस एस जनरल स्टोर और मैसर्स पंकज स्टोर पर प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला बेचते हुए पाया गया।

दोनों दुकानों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। कहा गया कि खाद्य सुरक्षा को लेकर एसडीओ सरायकेला के निर्देशानुसार सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा। और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में एनटीसीपी सामाजिक कार्यकर्ता राधिका कुमारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed