Spread the love

हातिया में 24 प्रहर हरि संकीर्त्तन कल से,गंधादिवस आज…

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के हातिया गावं स्थित श्री हरि मंदिर में श्री श्री हरि संकीर्त्तन समिति हातिया द्वारा 13 मार्च से राधागोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्त्तन का आयोजन किया गया है।

Advertisements
Advertisements

हरि संकीर्त्तन कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को गंधाधिवास होगा। जबकि 13 मार्च से पूजा अर्चना के पश्चात राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि नाम का विधिवत् शुभारंभ होगा जो अनवरत 24 प्रहर तक जारी रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए श्री श्री हरि संकीर्त्तन समिति के सचिव श्रीपति महतो ने बताया 15 मार्च को जागरण रात्रि होगा। 16 मार्च को भव्य धूलौट व गावं परिभ्रमण के साथ राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ का विधिवत् समापन होगा।

उन्होने बताया संकीर्त्तन में पुरुलिया कुशलडीह के ब्रजकिशोर दास गोस्वामी,पुरुलिया निदियाटांड के जगबंधु दास गोस्वामी,झारखंड धातकीडीह के कार्त्तिक चंद्र दास गोस्वामी,झाड़ग्राम राजगावं के राजापाड़ा महिला सम्प्रदाय,झाड़ग्राम धाकीवांडी के श्री श्री शीतला माता बालिका सम्प्रदाय व हातिया के शिबु जयप्रकाश संकीर्त्तन दल द्वारा राधा गोविंद का नाम जाप किया जाएगा। उन्होने सभी हरि प्रेमियो से संकीर्त्तन में पहुंचकर राधा गोविंद का नाम जाप श्रवण करने की अपील की है।

संकीर्त्तन के सफल आयोजन को लेकर श्री श्री हरि संकीर्त्तन समिति के उमाकांत महतो,संतोष महतो,गुरुपदो महतो, डॉ अशोक, हीरालाल, ओमप्रकाश, तापस व रामपदो समेत समस्त ग्रामीण तैयारी में जूटे है।

Advertisements

You missed