
सरायकेला- खरसावां (विकास कुमार)
सरायकेला-खरसवाॅ जिला के सदर थाना अंतर्गत गोहिरा गांव में बीती देर रात वज्रपात की चपेट में आने से 15 वर्षीय आकाश मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की है। मृतक अपने गांव के घर में माता पिता के साथ एक ही कमरे में सोया हुआ था। उसके कमरे की खिड़की खुली थी और वह खिड़की किनारे ही सोया था। उसका मोबाइल का नेट भी आन था। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ और मृतक के बाएं हिस्से पर आघात हुआ। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में घर के दीवार में भी दरार आ गई। घटना की सूचना पाकर आज सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थिति का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुटी है। मृतक आकाश मंडल अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
Related posts:
