अमलगम स्टील गम्हरिया पीएचसी को लिया गोद
जिलेवासीयों को मिलेगा मनिपाल के डॉक्टर की सुविधा
निःशुल्क…….
(चम्पाई सोरेन ने कहा हेमन्त सरकार की है पहल राज्य में स्वास्थ्य और
शिक्षा में होगी बदलाव……)
सरायकेला -खरसावां – जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में जिला प्रशासन और अमलगम स्टील आदित्यपुर की पहल पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया परिसर में अमलगम स्टील आदित्यपुर एवं स्वस्थ विभाग सरायकेला के सहयोग से सीएचसी गम्हरिया का जीर्णाेद्धार को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित थे , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंपई सोरेन नेसीएसआर मद से अमलगम स्टील द्वारा सीएससी गम्हरिया को गोद ले कर जीर्णाेद्धार किए जाने वाले कार्यक्रम का शिलान्यास किया।
गम्हरिया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अमलगम स्टील के प्रतिनिधि एवं स्वस्थ विभाग के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. वही उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा की अमलगम स्टील के सहयोग से सीएचसी गम्हरिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा अस्पताल का आधुनिकरण किया जाएगा, उपायुक्त ने कहा इस सीएचसी को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जो राज्य में बेहतर उदाहरण के रूप में देखा जाएगा। वही उपायुक्त ने कहा कोविड-19 में भी सीएसआर मद से विभिन्न उद्योग जगत के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन को सहयोग किया गया था आगे भी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संस्थानों में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है ।
इस दौरान माननीय मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रयासरत है, जिले में के समक्ष विभिन्न उद्योग जगत के सहयोग से सदर अस्पताल सरायकेला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई, अनुमंडल अस्पताल चांडिल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया, समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार इन के सहयोग से कई विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में भी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
चम्पाई सोरेन ने कहा कि उद्योग जगत से अपील किया की अगर ईमानदारी से अपने कमाई का 2 प्रतिशत हिस्सा झारखंड के विकास में खर्च कर दे तो झारखंड की तकदीर बदल सकती है उन्होंने कहा कि मणिपाल देश में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के लिए जानी जाती है उनके सहयोग से सीएचसी गम्हरिया में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर एवं सपोर्टिंग स्टाफ के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य मरिजों को निशुल्क सुविधाएं प्रदान हो सकेंगे। वही कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में कार्यरत सहिया साथी की मौत हुई थी। मृत सहिया के आश्रित को माननीय मंत्री ने रु 75000 का चेक सौपा, बेहतर कार्य करने वाले सहिया दीदियों को किया गया सम्मानित किया गया ।