झारखंड-ब्यूरो – झारखण्ड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 10 जून के लिए बढ़ा दी गई है। मंगलवार को सीएम की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि एक सप्ताह बढाने के निर्णय के साथ जारी पाबंदिया लागू रखने का निर्णय किया गया। लॉक डाउन के दौरान पहले की ही तरह सभी दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। ऐसे 15 जिले जहां संक्रमण का स्तर कम है वहां दुकानें शतों के साथ खुली रहेंगी। राजधानी रांची समेत 9 जिलों बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर,देवघर, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और रामगढ़ में जेवर, कपड़ा और जूते की दुकानें नहीं खुलेंगी। शादी समारोह में कोई छूट नही मिलेगी। बता दें कि झारखंड में लॉक की अवधि 3 जून को सुबह 6 बजे समाप्त हो रही थी ।
सरकार ने नई गाइडलाइन के साथ अनलाॅक -1 की घोषणा की –
1- जिले के अंदर और इंटर डिस्ट्रिक्ट में ई-पास की जरूरत नहीं
2- सरकार ने जिलों को दो श्रेणियों में बांटकर कुछ रियायत देने का फैसला किया ।
3- ज्यादा संक्रमण वाले 9 जिलों बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, रांची, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और रामगढ़ में कपड़ा, जेवर और जूता-चप्पल की दुकानें छोड़कर बाकी सभी दुकानें खुलेंगी
4- अन्य 15 जिलों में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत
5- सभी 24 जिलों में दुकानें दोपहर 2:00 बजे तक ही खुली रहेंगी
6- सभी 24 जिलों में मॉल और मल्टी ब्रांड वाली दुकानें बंद रहेंगी