बीडीओ ने किया मनरेगा संबंधित योजनाओं की समीक्षा…
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें 29 मार्च को स्टेट द्वारा किए जाने वाले सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिओ मनरेगा, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, एनएमएमएस, एरिया ऑफिसर ऐप, यूआईडी एंट्री तथा जॉब कार्ड वेरीफिकेशन करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योजनाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए पुरानी योजनाओं को भौतिक पूर्ण कर एमआईएस में कॉलेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुआं आंगनबाड़ी पशु से योजनाओं को जल्द से जल्द समय पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा सामाजिक अंकेक्षण में उन्हें मामलों का निष्पादन सभी पंचायत में समय एवं मार्गदर्शिका के अनुसार करें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत सभी पंचायतों में लाभुकों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में योजनाएं लें। निर्देश दिया गया के इसके लिए किसान मित्र एवं सहायता समूह आदि का सहयोग लिया जा सकता है। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि लामाय तथा रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक उपस्थित रहे।