Spread the love

कुचाई में नाथो महतो व कृष्णा महतो ने हरी झंडी दिखाकर

स्वच्छता प्रचार वाहन को रवाना किया….

सरायकेला : कोरोना काल में लंबी अवधि तक बंद रहे विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को पुनः क्रियाशील करने तथा शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान का शुभारंभ मंगलवार को कुचाई के प्रखंड संसाधन केंद्र में बीपीओ नाथो महतो एवं लेखापाल कृष्णा महतो ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता प्रचार वाहन को रवाना किया।

Advertisements
Advertisements

स्वच्छता प्रचार वाहन उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनीबुडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जराटेकराव, नव प्रथमिक विद्यालय दामादिरी एवं प्रथमिक विद्यालय जडासारजम का स्कूल का भ्रमण कर स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे का जागरूकता किया। इस दौरान श्री महतो ने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से राज्य सरकार विद्यालय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे अभियान चलाई जा रही है जिसकी विधिवत शुभारंभ किया गया। जो कुचाई प्रखंड के 138 विद्यालय में स्वच्छता प्रचार वाहन कि अगले 30 अप्रैल तक जागरूकता भ्रमण कार्यक्रम चलेगी।

उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रखंड के सभी विद्यालयों में चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत विद्यालयों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता प्रचार वाहन प्रचार प्रसार कर विद्यालयों को सुव्यवस्थित करने में सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही विद्यालयों में पेयजल स्वच्छता सुविधाओं को बनाए रखने उचित व्यवहार और जागरूकता को बनाए रखने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षकों बाल सांसद सरस्वती वाहिनी पंचायती राज संस्थानों के सदस्य आदि को स्वच्छता वाहन प्रचार के माध्यम से सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ नाथो महतो लेखापाल कृष्णा महतो शिक्षक मनमोहन कुमार संजीव कुंभकार दयाल लेट आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed