Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

साहिबगंज जिला के पतना प्रखंड के इकाई के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 52 वाँ स्थापना दिवस मनाया।इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कालू शेख के नेतृत्व में उत्क्रमित उर्दू मध्य विधालय के छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।जिसमें पढन- पाढ, खेल- कूद सहित अन्य चिजों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रो को कलम-काँपी दे कर सम्मानित किया गया।
मौके पर कालू शेख ने कहा कि संगठन जिसने हमें पहचान दी,
मंजिलों के रास्तों को नयी उड़ान दी, छात्र हितों से लेकर महामारी तक में सबसे आगे होकर लड़ा ,जो संगठन हर पल गौरव महसूस करता है ।संगठन छात्र हित में एनएसयूआई सदैव तत्पर रहती है ।इस मौके पर एन एस यु आई के उपाध्यक्ष कैयुम शेख, अमीन शेख, अतिक शेख , कैरुल मिर्ज़ा, असीफ शेख, तोसिफ शेख आदि मौजूद थे।

You missed