Spread the love

सरायकेला-खरसावां -चांडिल प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से भारी तबाही हुई थी। जिससे पुलिया व सड़कें टूट गई जिसे पहाड़ पर बसे दर्जनो गांव मुख्य बाजार से सम्पर्क टुट गया।
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अबतक प्रशासन की ओर से किसी तरह का राहत कार्य नहीं चलाया गया है।जानकारी मिलने के बाद श्री श्याम कला भवन चांडिल की ओर से हेसाकोचा पंचायत में प्रभावित ग्रामीणों के बीच राशन सामग्री वितरण किया गया। श्री श्याम कला भवन के सचिव संजय चौधरी के नेतृत्व में टीम हेंसाकोचा पंचायत के रांका एवं पाड़सीडीह में राशन सामग्री वितरण किया गया। राशन सामग्री में आंटा, सरसो तेल,आलू, मसाला आदि दी गई। उन्होंने बताया कि श्याम कला भवन की ओर से प्रभावित क्षेत्र के लोगों से नियमित रूप से संपर्क किया जाएगा, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो। इस संबंध में श्री श्याम कला भवन का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed