Spread the love

श्री रामचरितमानस कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन श्री

राम सीता विवाह के मनोहारी प्रसंगों का हुआ

प्रवचन…..

सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत पटनायक टोला के हनुमान मंदिर के समीप आयोजित किए जा रहे श्री रामचरितमानस कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन पर भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह प्रसंगों को भक्तों के बीच रखा गया।

Advertisements
Advertisements

वृंदाबन से आये श्रद्धेय अनुपानंद जी महाराज ने छठवें दिन के प्रसंग में भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह का स्वयंवर प्रसंग पर बताते हुए कहा कि भगवान श्री राम द्वारा सीता माता के स्वयंवर पहुंचते हैं और स्वयंवर में माता सीता के लिए उनका चयन होता है। इसके बाद माता सीता उन्हें वरमाला पहनाती है। इस कार्यक्रम को स्थानीय भक्तों द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चोंं को पात्र बनातेेे हुए अभिनय कराया गया। इस प्रसंग को सुनने एवंं देखने नगर केे विभिन्न मोहल्लों से श्रद्धालु आयोजन स्थल पहुंचे हुए थे। तथा देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।

श्रद्धालुु भक्ति रस में डुबकी लगाते रहे। इस धार्मिक अनुष्ठान की आयोजन में मुख्य रूप से अजय साहू,चिरंजीबी महापात्र,दुखु राम साहू,आलोक साहू,देबाशीष पटनायक एवं अन्य सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

Advertisements

You missed