श्री रामचरितमानस कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन श्री
राम सीता विवाह के मनोहारी प्रसंगों का हुआ
प्रवचन…..
सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत पटनायक टोला के हनुमान मंदिर के समीप आयोजित किए जा रहे श्री रामचरितमानस कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन पर भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह प्रसंगों को भक्तों के बीच रखा गया।
वृंदाबन से आये श्रद्धेय अनुपानंद जी महाराज ने छठवें दिन के प्रसंग में भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह का स्वयंवर प्रसंग पर बताते हुए कहा कि भगवान श्री राम द्वारा सीता माता के स्वयंवर पहुंचते हैं और स्वयंवर में माता सीता के लिए उनका चयन होता है। इसके बाद माता सीता उन्हें वरमाला पहनाती है। इस कार्यक्रम को स्थानीय भक्तों द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चोंं को पात्र बनातेेे हुए अभिनय कराया गया। इस प्रसंग को सुनने एवंं देखने नगर केे विभिन्न मोहल्लों से श्रद्धालु आयोजन स्थल पहुंचे हुए थे। तथा देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।
श्रद्धालुु भक्ति रस में डुबकी लगाते रहे। इस धार्मिक अनुष्ठान की आयोजन में मुख्य रूप से अजय साहू,चिरंजीबी महापात्र,दुखु राम साहू,आलोक साहू,देबाशीष पटनायक एवं अन्य सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।