Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिले के विभिन्न मंडलों के स्वास्थ्य स्वयंसेवक टोली के प्रशिक्षण का समापन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मौजूद रहे।

Advertisements

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए कई कदम उठा रहा है। भाजपा देश के सभी छह लाख गांवों में 2-2 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर रही है। ये स्वयंसेवक कोरोना योद्धा के रूप में ग्राम वासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। और संक्रमितों के उचित इलाज में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के पहली एवं दूसरी लहर के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे देश भर में रक्तदान और जरूरतमंदों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं राशन का वितरण कर संक्रमितों के इलाज में सहायता कर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आगामी दिसंबर महीने तक देश के 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण संपन्न हो जाएगा। मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में अस्पतालों की संख्या बढ़ाने और बड़ी संख्या में डॉक्टरों तथा चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ नेता बबन गुप्ता द्वारा स्वयं सेवकों की भूमिका के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण शिविर को सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, राकेश मिश्रा एवं डॉ मनोज कुमार ने भी संबोधित किया। मौके पर अभियान के आईटी संयोजक बलवंत पांडे, मोनिका घोष, गणेश महाली सहित अन्य प्रमुख नेता शिविर में शामिल हुए।

Advertisements

You missed