Spread the love

सांसद प्रतिनिधि सुशील षाडंगी ने अग्निशामक वाहन

की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन….

सरायकेला। खूंटी लोकसभा क्षेत्र सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नगर विकास एवं आवास विभाग के सांसद प्रतिनिधि सुशील षडंगी द्वारा कुचाई एवं खरसावां में रहने के लिए अग्निशामक वाहन की मांग हेतु उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।

Advertisements
Advertisements

ज्ञापन में लिखा है कि विगत कई दिनों से गर्मी के मौसम के कारण खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आग लग रही है। उक्त आग को बुझाने के लिए सरायकेला से अग्निशामक गाड़ी आने में काफी समय लग जाता है। और गाड़ी आते-आते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे कुचाई एवं खरसावां के ग्रामीणों ने अपने जान की परवाह किए बिना आग को काबू करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुचाई या खरसावां में अग्निशामक गाड़ी रहने से आग को बुझाने में काफी सुविधा होगी। ताकि कुचाई या खरसावां के ग्रामीणो में भी आग लगने वाला बड़ा घटना से भी बचाया जा सके।

Advertisements

You missed