आईपीएल फाइनल मैच में प्रदर्शन कर लौटे छऊ कलाकारों को
हरेलाल महतो ने किया सम्मानित, कहा झारखण्ड के संस्कृति को
हरसंभव संरक्षित करूंगा ……
चाण्डिल (सुदेश कुमार) गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित टाटा क्रिकेट आईपीएल फाइनल मुकाबले में छऊ नृत्य का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का झारखंड लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ। छऊ नृत्य दल अहमदाबाद से आज सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। टाटानगर स्टेशन से ईचागढ़ जाने के दौरान जगह जगह लोगों ने कलाकारों का स्वागत किया।
चांडिल के चिलगु में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो व उनके समर्थकों ने छऊ कलाकारों का जोरदार स्वागत किया। फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ। वहीं, हरेलाल महतो ने शॉल ओढ़ाकर छऊ गुरु प्रभात कुमार महतो एवं दल के सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान हरेलाल महतो ने गर्व महसूस करते हुए कहा कि उन्हें भी गर्व महसूस हो रहा है कि वे भी ईचागढ़ के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के एक सुदूरवर्ती गांव से छऊ नृत्य दल निकलकर आईपीएल जैसे विश्वस्तरीय मंच पर प्रदर्शन किया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
आज पूरे विश्व में झारखण्ड के संस्कृतिक और ईचागढ़ के कलाकारों की प्रतिभा ने मानभूम शैली प्रदर्शित कर कला जगत को लोहा मनवाया । वहीं आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि छउ कला झारखण्ड की संस्कृति है इस कला को संरक्षित करने में सहयोग रहेगा। प्रभात कुमार महतो, सचिव नटराज कला केंद्र ने बताय कि देश का सबसे वड़ा मंच आईपीएल फाइनल मैच में प्रदर्शन करने का मौका मिला इस फाइनल मैच में रणवीर सिंह और एआर रहमान के साथ मंच पर साक्षा करने का अनुभाव हम कलाकारों के लिय गौरव महसूस कर रहा हूं ।