Spread the love

11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से 2 पशुओं की मौत,

मुआवजा की मांग….

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के समीप सोमवार को ग्यारह हजार वोल्ट बिजली तार के चपेट में आने से दो पशुधन की मौत हो गयी है। घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को देते हुए बिजली लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जगन्नाथपुर गांव के पशुपालक अर्जुन प्रधान व सुखराम प्रधान के पशुधन जगन्नाथपुर व धातकीडीह के बीच खेत मे चर रहे थे। इस बीच खेत के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट का तार अचानक टूट कर गिर गया। जिसके चपेट में आने से दो पशुधन की मौके पर ही मौत हो गयी। जिनमे अर्जुन प्रधान का गाय व सुखराम प्रधान का बैल शामिल है। दोनों पशुपालकों ने विभाग से उचित मुआवजा की मांग की है। इधर,ग्रामीण जगन्नाथ प्रधान,बुलबुल प्रधान,अर्जुन प्रधान,करण प्रधान,तापस प्रधान,अश्विनी प्रधान व आशीष प्रधान समेत अन्य के सहयोग से बिजली तार को दुरुस्त किया गया।

Advertisements

You missed