Spread the love

संकुल स्तरीय योग एवं शारीरिक कार्यशाला का हुआ आयोजन……

सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर महालीमुरूप में रविवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संकुल संयोजक रमानाथ आचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला के प्रधानाचार्य सह संकुल प्रमुख पार्थसारथी आचार्य एवं अन्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. सामूहिक वंदना के पश्चात संकुल संयोजक रमानाथ आचार्य के द्वारा योग के महत्व के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई.

Advertisements
Advertisements

इसके बाद योग प्रशिक्षण प्राप्त सरायकेला संकुल के योग प्रमुख केतु रोहिदास आचार्य द्वारा प्रांतीय नियमावली के तहत सभी आचार्य दीदी एवं छात्र छात्राओं को योग के महत्व की जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया. सरायकेला शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने कहा कि योग आज के समय का एक प्रमुख साधन बन गया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम स्वयं योगाभ्यास करें और दूसरों को करने के लिए प्रेरित करें. मौके पर महालीमुरूप, बुरुडीह, सीनी, बड़ाबांबो और सरायकेला के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ शिशु मंदिर महालीमुरूप के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed