हज़ारीबाग़ – ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन हज़ारीबाग़ जिला अध्यक्ष जीवन यादव के नेतृत्व में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति से प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौपतें हुए कहा कि कोविड-19 के कारण सभी लोगो की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।जीविकोपार्जन जैसे तैसे चल रही है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों द्वारा नामांकन फीस में लगने वाली शुल्क में रियायत दिया जाए तथा वैसे सेमेस्टर के छात्र जिन्हें प्रमोट किया जाना है,क्योंकि परीक्षा के आयोजन न होने से परीक्षा शुल्क का प्रयोग नही हुआ ।अतः उनके परीक्षा शुल्क को भी 50% तक माफ किया जाए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ• मुकुल देव नारायण ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय के केंद्र में छात्र हैं और छात्र से जुड़ी हुई समस्याएं और विषयों पर विश्वविद्यालय अविलंब कदम उठाता रहा है और आगे भी उठाएगा।उन्होंने नामांकन फीस व परीक्षा शुल्क में रियायत देने की बात को सहमति जताते हुए कहा कि वह इस बात को गवर्नर के समक्ष रखेंगे और छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलम्ब रियायत दिलाने का काम करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फजल, मो• बरकत ,नवीन कुमार ,संदीप कुमार अन्य उपस्थित थे।