Spread the love

आयुष कुमार नायक 90%अंक लाकर साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल(डांगरडीहा) का बढ़ाया मान।इंजीनियर बनना चाहते है आयुष।

Advertisements
Advertisements

राजनगर : – शुक्रवार की दोपहर सीबीएसई बोर्ड के परिणाम आने के बाद कहीं साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल हेंसल, डांगरडीहा के विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।क्योंकि साई सरस्वती स्कूल के बच्चों ने 100% रिजल्ट किया है।वहीं आयुष कुमार नायक ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% तथा कुल अंक 455 लाकर बने स्कूल टॉपर रहे।वहीं सेकंड टॉपर में सुमित चौधरी 86% एवं आकांक्षी कुमारी 80% अंक लाकर सरायकेला जिला के साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल का मान बढ़ाया है।वहीं स्कूल टॉपर रहे आयुष कुमार अपने सफलता का श्रेय विद्यालय की सचिव श्रीमती जयंती शांता एवं स्कूल के सभी शिक्षकों साथ ही साथ अपने ट्यूशन टीचर सागर कुजूर और अपने माता पिता को दिया है।आयुष (जे ई.एडवांस)का तैयारी भी कर रहा है।वह आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहता है।उसके पिता टाटा मोटर्स में अस्थाई कर्मी के रूप में काम करता है।और उसकी माता गृहणी है।वहीं सीबीएसई के परिणाम आने के बाद स्कूल के विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।बता दें कि सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में एक मात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल हेंसल(डांगरडीहा है) जहाँ के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक के साथ परीक्षा पास की है।इसी दौरान साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल(डांगरडीहा) की सचिव *श्रीमती जयंती शांता* ने कहा: कोरोना के इस नाजुक दौर में भी सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट में विद्यालय का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।जिसमे छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकगण की भी पूर्ण भागीदारी रही थी।इस स्कूल से जितने भी विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी।सभी सफल रहे, जो काबिले तारीफ है।

Advertisements

You missed