जमशेदपुर – (नविन प्रधान) कलियुग में रिश्तों और विश्वास के तार तार होने की घटना अब आम हो चली है। इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है। जहां अपने भतीजे और अपनी गोतनी को छत का आसरा देने वाली 62 वर्षीय वृद्धा से ही भतीजे और गोतनी द्वारा धमका चमकाकर एवं कागजात चोरी कर अपने ही घर से बेदखल करने की साजिश देखी जा रही है। इस संबंध में हेमकुंड निवास मकान संख्या 101 की पीड़िता मालकिन 62 वर्षीय वृद्धा पवित्र कौर शुरी ने बीते 10 जून को जमशेदपुर एसपी और 14 जून को गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को लेकर किसी भी प्रकार की समुचित कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत में वृद्धा पवित्र कौर शुरी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बतायी है कि उनका भतीजा बिरू सिंह दबंग किस्म का है। और राजनीतिक पहुंच भी रखता है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी दी है कि लुआबासा स्थित उनके पति स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह सूरी के पैतृक जमीन पर बने मकान में सभी भाइयों का समान रूप से बटवारा हुआ है। पीड़िता वृद्धा ने अपने हिस्से की जमीन पर बने मकान के ऊपर अल्लाह का एक कमरा विगत 9-10 वर्षों से अस्थाई रूप से भतीजा बीरू सिंह एवं उसकी मां को रहने के लिए दी हुई थी। जिस पर भतीजा ने कहा था कि अपना मकान बनते ही इस मकान को खाली कर दूंगा। परंतु अपना मकान बनाने लेने के बावजूद भी भतीजा द्वारा मकान नहीं छोड़ा जा रहा है। जिसमें भतीजी और उसकी मां की नियत खराब हो गई है। और उक्त मकान एवं खाली जमीन को हड़प कर बेदखल करने के लिए परेशान जमीन के कागजात की चोरी, गाली गलौज, मारपीट के साथ अशोभनीय हरकत करता है। वृद्धा ने इससे अपनी जान माल की सुरक्षा और न्याय की मांग की है। उन्होंने प्रार्थना की है कि लाचार और विधवा महिला की गुहार को सुनते हुए भतीजे और उसके मां के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।
परंतु पुलिस प्रशासन की ओर से मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने से मायूस पीड़ित वृद्धा ने झारखंड मानवाधिकार संघ को मदद के लिए आवेदन दी है। झारखंड मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू को आवेदन देते हुए पीड़िता पवित्र कौर सूरी ने अपने जान माल की सुरक्षा की अपील की है। उन्होंने बताया है कि भतीजे और उसकी मां की मंशा उसे प्रताड़ित कर जमीन और घर को हड़पना है।
Advertisements
Advertisements