*रांची ब्यूरो :* पीछे एक सप्ताह से लगातार बारिश ने लोग को परेशान किया है । फिर मौनसून ने करबट लि और झारखंड के मौसम में अगले 3-4 दिनों तक कोई बदलाव के असार नहीं है.बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.ये मौसम 24 जून तक देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.हल्के और मध्य दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकती है.बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Advertisements
Advertisements
*मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रांची समेत हजारीबाग,गुमला, रामगढ़,खूंटी,बोकारो,देवघर, गिरिडीह,धनबाद,गोड्डा, दुमका,जामताड़ा,पाकुड़, और साहिबगंज जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.*