Spread the love

जोर-शोर से ”हर घर तिरंगा” अभियान की तैयारी, सरायकेला में झारखंड मानवाधिकार संघ ने कसी कमर…

सरायकेला खरंसावा – हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी झारखंड में भी की जा रही है । सरायकेला में डिस्ट्रिक्ट लिगल सर्विस ऑथरिटी के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने JHALSA रांची की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू को एक पत्र लिखा ।

Advertisements
Advertisements

जिसमे भारत सरकार के 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान को हर घर तक पहुंचाने का अनुरोध और तिरंगा फहराने की अपील की । उन्होंने लिखा कि इस मिशन के जरिए देशभक्ति की भावना और देश प्रेम जागृत होगा। आपकों बता दें देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को मनाने जा रहा है । इसे लेकर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

Advertisements

You missed