Spread the love

बीपीएससी की 66वीं हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का

रिजल्ट जारी हुआ. जमशेद्पुर की प्रीति कुमारी

314वां रैंक पर. लगातार प्रयास के बाद चौथी बार

हासिल की मुकाम…..

जमशेदपुर (योगेश मिश्रा): कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती जिसे चरिर्थात् किया जमशेदपुर के प्रिति कुमारी ने । बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी की 66 वीं का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार बीपीएससी के टॉपर बने.

Advertisements
Advertisements

वहीं अरवल के अमृत कुमार आदर्श, सेकंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा टॉपर बने हैं वहीं झारखण्ड के जमशेद्पुर का भी प्रदर्शन अच्छा रहा. मानगो के चंन्द्रावती नगर निवासी एवं झारखण्ड पुलिस के एसआई के पद कार्यरत धनंजय सिंह की द्वितीय पुत्री प्रीति कुमारी ने बीपीएससी में 314 रैंक हासिल कर मां-पिताजी का नाम रौशन किया ।

प्रिति कुमारी बीपीएससी में 314 रैंक हासिल कर सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर अंतिम रूप से चयन किया गया । प्रीति बताती हैं कि वह प्रारंभिक शिक्षा पोखरी स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल से की है । यूजी उसने दिल्ली से किया है उसके बाद वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी वहीं प्रीति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है

वह बताती है कि प्रीति का लक्ष्य प्रशासनिक पदाधिकारी बने इसके लिए दिन रात मेहनत के बावजूद असफल रही । अपनी हौसला को बुलंद कर चौथी बार अपनी लक्ष्य को प्राप्त की । प्रिति लगातार प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटी रही ।

 

Advertisements

You missed