Advertisements

नरल ईडीपी प्रशिक्षण का हुआ समापन…..
सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला में आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय जनरल ईडीपी प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए स्थानीय समाजसेवी सह आरसेटी डीएलआरएसी के लोकल सदस्य जलेश कवि ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त तकनीकी जानकारियों का लाभ लेकर स्वरोजगार विकसित करने की दिशा में सभी प्रशिक्षणार्थी कार्य करें। इस अवसर पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, दिलीप आचार्य, गोविंद कुमार रॉय, इंद्रजीत कैवर्त एवं द्रौपदी महतो सहित अन्य सभी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
Related posts:
