केनरा बैंक बड़ा खीरी ने सीएसआर के तहत छात्रओं को दिया प्रोत्साहन राशि।
राजनगर : प्रखंड के टीटीडी पंचायत अंतर्गत बड़ा खीरी गांव में सोमवार को कैनरा बैंक शाखा द्वारा प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा खीरी के चार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।जिसमे
कक्षा पांचवी की छात्रा दीपिका रजक, कक्षा छठवीं की छाया बारिक, कक्षा सातवीं की प्रिया हैंसा को 2500/- प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया ।वहीं आठवीं कक्षा की सुग्गी हांसदा को 5000/- प्रोत्साहन राशि प्रदान की गईं। इसी दौरान केनरा बैंक रांची अंचल के महाप्रबंधक हितेश चंद्र गोयल ने सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के हरीश चंद्र पांडे ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक प्रशांत राज चौधरी, साहेब राम महतो एवं विधालय के अध्यापक शंकर महतो,दीपक महापात्रो,मिथुन प्रधान, सुनील बिसेय ,दशरथ प्रधान के साथ कई संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।