जमशेदपुर के गोलमुरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत ….
आलोक पाण्डे: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित टुइलाडुंगरी निवासी 70 वर्षीय महिला लक्ष्मी देवी को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि टुइलाडुंगरी अपने घर से उस वक्त महिला फूल तोड़ने के लिए निकली थी. इसके बाद घरवालों को अचानक से सूचना मिली कि किसी अज्ञात वहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई । घरवाले वहां पहुंचे जिसके बाद वहां देखा कि घटनास्थल पर उनकी मौत हो चुकी है महिला को सड़क पार करने के दौरान कुचल दिया है. घटना बाद में घटनास्थल पर गोलमुरी थाना पहुंचकर महिला को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज पाई.
